कक्षा 11वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा 2024- 11th में अध्ययनरत विद्यार्थियों की दिसंबर मासिक परीक्षा 23 दिसंबर से शुरू होगी। यह 31 दिसंबर तक चलेगी। विद्यालय स्तर पर पहली पाली 10 से 11:30 बजे तक चलेगी। वहीं दूसरी 12:45 से 2:15 तक चलेगी।
Table of Contents
कक्षा 11वीं नौवीं मासिक परीक्षा 23 दिसंबर से 31 दिसंबर तक
बिहार बोर्ड ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर सूचित किया है। बोर्ड ने कहा है कि सैद्धांतिक परीक्षा के आयोजन के लिए 17 से 20 दिसम्बर की अवधि में गोपनीय एजेंसी द्वारा जिला शिक्षा कार्यालय में प्रश्न पत्र उपलब्ध करा दिया जाएगा। जिला अंतर्गत मान्यता प्राप्त माध्यमिक स्तर के विद्यालयों के प्रधान 20 दिसम्बर तक अनिवार्य रूप से प्रश्न-पत्र प्राप्त करेंगे। बोर्ड ने छह दिसंबर तक परीक्षा परिणाम तैयार करने का भी निर्देश दिया है। 23 दिसम्बर को मातृभाषा और द्वितीय मातृभाषा की परीक्षा होगी तो अंतिम दिन अंग्रेजी, गणित और गृह
विज्ञान की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
बिहार बोर्ड कक्षा 11वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा 2024-25
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए यह निर्णय लिया है कि। जितने भी छात्र-छात्राएं 11th की वार्षिक परीक्षा 2025 में सम्मिलित होने जा रहे हैं। से पहले उनको द्वितीय सावधिक परीक्षा देना होगा। इस क्रम में यह मासिक परीक्षा दिसम्बर महीने में आयोजित होने जा रहा है।
इस परीक्षा में कौन-कौन छात्र छात्राएं सम्मिलित हो सकते हैं?
जितने भी छात्र-छात्राओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है, बोर्ड एक्जाम 2026 के लिए , उन सभी छात्र छात्राओं को इस परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है।
CLASS 11th | December Monthly Exam |
SESSION | 2024-25 |
EXAM DATE | 23-31 December |
RESULT DATE | 10 December |
OFFICIAL UPDATE | CLICK HERE |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN NOW || CLICK HERE |
WHATSAPP CHANNEL | CLICK HERE || CLICK HERE |

कक्षा 11वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा का एडमिट कार्ड कब जारी होगा ?
आपको बता दे कि बिहार बोर्ड के तरफ से कक्षा 9वीं एवं 11वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा का कोई एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाता है। क्योंकि ये एग्जाम स्कूलस्तर/कॉलेज पर ही लिया जाता है।
कितने सिलेबस से प्रश्न रहेंगे ?
क्योंकि यह मासिक परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा में आपके विद्यालय में अगस्त माह तक पढ़ाए गए पाठ से प्रश्न आएंगे|
मासिक परीक्षा प्रश्न पत्र कहां से आएगा ?
कक्षा 11वीं के मासिक परीक्षा का प्रश्न पत्र बिहार विद्यालय परीक्षा समिति तैयार करके भेजेगा उसके साथ साथ उत्तर पुस्तिका भी बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ही तैयार करके भेजेगा।
मासिक परीक्षा कॉपी का जांच कहां होगा ?
कक्षा 11वीं के मासिक परीक्षा के कॉपी का मूल्यांकन आपके विद्यालय के स्तर पर ही होगा।
मासिक परीक्षा रिजल्ट कहां पर जारी होगा और रिजल्ट कैसे देख सकते हैं ?
इस मासिक परीक्षा दिसम्बर का रिजल्ट आपके विद्यालय के स्तर पर जारी किया जाएगा। हालांकि इसके परीक्षा परिणाम को अपलोड करने के लिए समिति एप बनाएगी। अर्थात की समिति के एप पर भी आप इस परीक्षा का परिणाम देख पाएंगे।
इस मासिक परीक्षा में फेल करने पर क्या होगा ?
क्योंकि यह विद्यालय के स्तर पर आयोजित होने वाली एकमात्र द्वितीय सावधिक परीक्षा है। इसलिए इस परीक्षा में कोई भी फेल नहीं करेगा। हालांकि इस परीक्षा में भाग लेना अनिवार्य है। और इसका अंक annual एग्जाम 2025 में नहीं जोड़े जाएंगे।
कक्षा 11वीं एवं दिसम्बर मासिक परीक्षा में कितने बच्चे शामिल होगे ?
कक्षा 11वीं दिसम्बर मासिक परीक्षा में लगभग 16 लाख से अधिक बच्चे सामिल होते है। जिन में से 1 लाख बच्चे किसी कारण से परीक्षा नहीं दे पाते है।
Bihar Board Class 9th December Monthly Routine 2024
Exam Date | 1st Sitting (10.00 AM-11.30 AM) | 2nd Sitting (12.45 PM-02.15 PM) |
23-12-2024 | 117- Physics, 218- Entrepreneurship, 320- Philosophy | 118-Chemistry, 220-Accountancy, 322-Political Science |
24-12-2024 | 327-121-Mathematics | 119-Biology, 217-Business Studies, 323- Geography |
26-12-2024 | 105-205-305 English | 106-206-306 Hindi |
27-12-2024 | 107-207-307 Urdu, 108-208-308 Maithili, 109-209-309 Sanskrit, 110-210-310 Prakrit, 111-211-311 Magahi, 112- 212-312 Bhojpuri, 113-213-313Arabic, 114-214-314 Persian, 115-215-315 Pali, 116-216-316Bangla | 324- Psychology |
28-12-2024 | 120-Agriculture 219-Economics 326-Economics | 325- Sociology |
30-12-2024 | 321-History | 318-Music |
31-12-2024 | 319- Home Science | XXX |
