You are currently viewing bihar board mein top kaise kare : बिहार बोर्ड में टॉपर कैसे बने बस ये 4 पॉइंट से

bihar board mein top kaise kare : बिहार बोर्ड में टॉपर कैसे बने बस ये 4 पॉइंट से

अगर आप भी मेट्रिक या इंटर बिहार बोर्ड से पढ़ रहे हैं और आपकी तैयारी उतनी अच्छी अभी तक नहीं हो पाई है । और आपको बोर्ड एग्जाम में 450+ से ज्यादा नंबर लाना है।  तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि अभी से पढ़कर फाइनल बोर्ड परीक्षा में 450+ से ज्यादा नंबर कैसे लेकर आए । bihar board mein top kaise kare इसके लिए हम आपको चार महत्वपूर्ण पॉइंट बताएंगे । उसे चारों पॉइंट को काफी अच्छी तरीके से आपको पढ़ना है और उसका पालन करना है ।

सभी बच्चों का सपना होता है कि बोर्ड एग्जाम में मेरा सबसे अच्छा नंबर है । और इसी सपने को लेकर बच्चे बहुत ही ज्यादा मेहनत करते हैं और मेहनत अगर सही तरीके से होगा तो आप लोग बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर ला पाएंगे । bihar board mein top kaise kare लेकिन बहुत सारे बच्चे मेहनत सही तरीके से नहीं कर पाते हैं जिससे उनका बोर्ड परीक्षा में बहुत ही काम नंबर आता है । तो आज किस पोस्ट में हम आपको बताएंगे की बोर्ड एग्जाम में आप लोग कैसे 450+ से ज्यादा नंबर ला सकते हैं बस कुछ महीना पढ़ कर के ।

बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर लाने के लिए इस चार महत्वपूर्ण पॉइंट को काफी अच्छी तरीके से पढ़ें और इसे समझ :

bihar board mein top kaise kare : बिहार बोर्ड में टॉपर कैसे बने बस ये 4 पॉइंट से

किताबों का सही चुनाव करें ।

बिहार बोर्ड एग्जाम की तैयारी का बच्चों पर प्रेशर बहुत ज्यादा होता है । और ज्यादा प्रेशर होने के कारण बच्चे अच्छी किताबें को नहीं पढ़ पाते हैं । बोर्ड एग्जाम में अच्छा नंबर लाने में किताब एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है । किताबों का अच्छी तरीके से चुनाव करना चाहिए यह आपको देखना चाहिए कि कौन सा किताब से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आ रहे हैं । bihar board mein top kaise kare और जिस किताब से बोर्ड परीक्षा में प्रश्न आते हैं वही किताब को पढ़ना चाहिए ।

बिहार बोर्ड एग्जाम में सबसे ज्यादा प्रश्न आपके क्वेश्चन बैंक और Ncert बुक से आता है । तो अभी तक आप क्वेश्चन बैंक नहीं पड़े हैं और Ncert बुक नहीं पढ़े हैं । तो कृपया करके उसे पढ़े और उससे जो भी महत्वपूर्ण प्रश्न है उसका नोट्स बनाइए क्योंकि bihar board mein top kaise kare इन्हीं दोनों किताबों से बोर्ड परीक्षा में जयदा प्रश्न आते हैं।

समय का सही उपयोग करें ।

बोर्ड परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा हुआ है ऐसे में एक-एक पल काफी ज्यादा महत्वपूर्ण है । और समय को ऐसे ही आपको बर्बाद नहीं करना चाहिए जो भी आपके पास समय है उसे समय में आपको पढ़ाई करना चाहिए। जैसे आपको पता है कि बोर्ड परीक्षा में बहुत ही कम समय बचा हुआ है तो बचे हुए समय में अब आपको पढ़ाई ही करना चाहिए bihar board mein top kaise kare उसे बचे हुए समय को ऐसे ही बर्बाद नहीं करना चाहिए ।

पढ़ने का सही टाइम टेबल बनाना चाहिए ।

अगर आपको बोर्ड परीक्षा में काफी अच्छा नंबर लाना है तो आपको कम से कम 6 से 8 घंटे की पढ़ाई करना चाहिए । और 6 से 8 घंटा एक ही बार में न पढ़ें ।  इसके लिए आप लोग अपना टाइम टेबल अवश्य बनाएं।  सुबह में जब भी आपको टाइम मिलता है तो 3 घंटे का टाइम टेबल बनाइए । फिर दोपहर में जब भी आपको टाइम मिलता है तो 2 घंटे का टाइम टेबल बनाइए । bihar board mein top kaise kare फिर शाम को जब भी आपको टाइम मिलता है 3 घंटे का टाइम टेबल बनाइए । इस प्रकार आपका 8 घंटा का पढ़ाई भी पूरी हो जाएगी और आपको पता भी नहीं चलेगा ।

इम्पोर्टेन्ट प्रश्नों का नोट्स जरूर बनाएं

अगर बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं तो परीक्षा के अंतिम दिनों में रिवीजन के लिए नोट्स काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं । नोट्स में केवल इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन को लिखें और उसे इंपोर्टेंट क्वेश्चन का रिवीजन करें । आपलोग का परीक्षा नजदीक आए तो रिवीजन नोट्स से ही करें । bihar board mein top kaise kare नोट्स परीक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तो नोट्स आप लोग जरूर बनाएं । और उसे नोट्स में इम्पोर्टेन्ट क्वेश्चन लिखें और उसका आपलोग बार-बार रिवीजन करें

Bihar Board Matric Final Exam Time Table 2025 : बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं परीक्षा 2025 का रूटीन हुआ जारी,

TELEGRAM CHANNELJOIN NOW || JOIN NOW
WHATSAPP CHANNELJOIN NOW || JOIN NOW

Leave a Reply