सभी छात्रों को बनाना होगा APAAR ID CARD: APAAR ID क्या है, APAAR ID CARD KAISE BANAYE, Benifit & Side Effect क्या है,

APAAR ID CARD KYA HAI- दोस्तों Apaar Id कार्ड केंद्रीय मंत्रालय 
 शिक्षा
 विभाग के द्वारा शुरू की गई एक नई पहल है Apaar Id Card का Full Form (Automated Permanent Academic Account Registry) होता है दोस्तों इसको अन्य नाम से भी जाना जाता है One Nation One Student ID इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। केंद्रीय मंत्रालय शिक्षा विभाग के द्वारा यह आवेदन की प्रक्रिया शुरू की गई है। दोस्तों बिहार के सभी सरकारी स्कूलों में अब ये APAAR ID CARD बनाने की शुरुआत हो चुकी है। अगर आप भी बिहार के किसी भी सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 12वीं तक किसी भी क्लास में अध्यन कर रहे है। तो आपके लिए यह योजना चलाई जा रही है यह APAAR ID CARD अभिभावक के सहमती पत्र से बनाया जायेगा।

Name of PostAPAAR ID क्या है, APAAR ID CARD KAISE BANAYE, फायदा-नुकसान
Department Nameकेंद्रीय शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार
Name of CardAPAAR ID CARD
BenefitScholarship, Degrees, Rewards and Other Credits are
transferred digitally in your APAAR ID
Apaar Card Full FormAutomated Permanent Academic Account Registry
Apply ModeOnline/Offline
Apply Date Started18-11-2024
What’s App LinkFollow Us
Telegram LinkJoin Us
Youtube Channel LinkSubscribe

What are the benefits of Apar ID-अपार आईडी के क्या फायदे है?

• विद्यार्थियों की शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों का रिकॉर्ड एक जगह पर सुरक्षित और संग्रहित रहेंगे

• किसी संस्थान में प्रवेश या नौकरी लेने के समय अपार संख्या डालते ही एक क्लीक पर सारे रिकॉर्ड आ जाएंगे सामने

• विद्यार्थियों को अपने साथ शैक्षणिक दस्तावेजों को हर जगह लेकर चलने की जरूरत नहीं रहेगी

• Class 1st से 12th तक के सभी छात्र-छात्राओं का आईडी हुआ अनिवार्य

One Nation One ID के तहत हर विद्यार्थी का होगा अपना यूनिक नंबर

अब एक क्लिक में मिलेगी छात्रों की Qualification Detail’s

अब बिहार के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों में अध्ययनरत बच्चों की शिक्षा, शैक्षणिक यात्रा और उपलब्धियों की पूरी कुंडली एक ही क्लिक पर सामने होगी। दरअसल, स्कूली बच्चों का अपार कार्ड (एपीएएआर) आईडी बनाने का काम शुरू होगा। पहली से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की यह आईडी बनाई जाएगी।

स्कूल स्तर पर ही बच्चों को यह जारी भी किया जाएगा। इसके तहत हर बच्चे का 12 अंकों का यूनिक नंबर वाला आईडी होगा। इससे शिक्षा का पूरा ब्योरा डिजिटली सामने आ जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूलों में बच्चों की अपार आईडी जल्द जनरेट करने का निर्देश दिया गया है।

अपार आईडी यू-डायस प्लस पोर्टल के स्टूडेंट माड्यूल में जनरेट होगा। मालूम हो कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत Class 1st से 12th तक के बच्चों का Apaar ID अनिवार्य किया गया है। अभिभावक-शिक्षक बैठक में माता- पिता से लिया जाएगा सहमति पत्र : स्कूलों में अभिभावक-शिक्षक बैठक आयोजित की जाएगी। इसमें Apaar ID बनवाने के लिए विद्यार्थियों के माता, पिता और कानूनी अभिभावक की सहमती ली जाएगी। अभिभावकों को सहमती पत्र का वितरण किया जाएगा। भौतिक सहमति लेकर Apaar ID जनरेट किया जाएगा।

What is Apaar Id Card-क्या है अपार (एपीएएआर) आईडी

अपार आईडी ‘स्वाचालित स्थायी शैक्षणिक खाता पंजीकरण’ (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) 12 अंकों की पहचान प्रणाली है। यह सरकार की ओर से शुरू किए गए One Nation One Student ID  कार्यक्रम का हिस्सा है। यह राष्ट्रीय 
 शिक्षा
 नीति 2020 के तहत लागू किया गया है। जैसे हर नागरिक का Adhar Card है और Unique Adhar Number है, उसी तरह हर विद्यार्थी का Apaar ID होगा। इसके Unique अंक को डालते ही विद्यार्थी का Qualification Detail’s सामने आ जाएगा। इसमें विद्यार्थियों की Qualification की पूरी जानकारी होगी।

अभिभावक व शिक्षक बैठक में माता-पिता से लिया जाएगा सहमति पत्र

दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे की Apaar ID स्थाई पंजीकरण खाता ( (Automated Permanent Academic Account Registry ) के तहत 12 अंकों का Unique Cod मिलता है। जिसे यह सरकार के द्वारा चालू किया गया एक तरह का नई पहल है छात्रों के हित में Apaar ID के अन्य नाम से भी जाना जाता है। One Nation, One Student ID’ कार्यालय का एक हिस्सा है। इस Apaar ID को शैक्षणिक सत्र 2020 National Education Policy के तहत में ही लागू किया गया था।

दोस्तों जैसा कि आप लोगों को जानकारी होगा कि भारत के हर नागरिकों के पास एक आधार कार्ड नंबर होता है। ठीक उसी प्रकार अब हर विद्यार्थी का अपना Apaar ID होगा।

Apaar ID के तहत जो आपको 12 Digit का नंबर मिलेगा उनका प्रयोग करके आप Qualification Detail’s निकाल सकते हैं। आपके सामने आप जितना भी पढ़ाई कर चुके हैं। उन सभी पढ़ाई की पुरी यात्रा जानकारी उपलब्ध होगी। जिससे अब आपको एक क्लिक में ऐसे अध्ययन की गई सामग्री को देख सकते हैं।

APAAR ID Card 2024 : 12 अंकों का जारी होगा यूनिक नंबर

APAAR ID Card Online बनाने के लिए सबसे पहले इन चरणों को अपनाकर आप आसानी से अपार आईडी कार्ड बना सकते हैं

  •  छात्र-छात्राओं के पास आधार कार्ड होना चाहिए
  •  सबसे पहले आपको Google/ Play Store पर जाकर Digilocker Application को Download करना होगा
  •  इसके बाद Adhar Card की मदद से Digilocker पर अपना Account बनाना होगा
  •  उसके बाद छात्र-छात्राओं को Apaar ID Card बनाने के लिए अपने Parents को लेकर विद्यालय में जाना होगा जिस विद्यालय में वर्तमान में आप अध्ययन कर रहे हैं
  •  विद्यालय पहुंचने के बाद छात्र-छात्रा के अभिभावक Apaar ID बनाने के लिए स्वेच्छा से अभिभावक सहमति फॉर्म भरना होगा
  •  इस फॉर्म का प्रयोग करके विद्यालय के UDISE Cord के द्वारा छात्रों के PAN ID के आधार पर APAAR ID कार्ड तैयार की जाएगी। जिससे आपके पास 12 अंकों का Unique Number प्राप्त होगा
  •  विद्यालय के द्वारा APAAR ID बनाने के बाद इसे Digilocker Account में Upload कर दिया जाएगा,  जिससे छात्र आसानी से Apaar ID Card Online के माध्यम से Download कर सकते हैं
  • Apaar ID Card बनाने के लिए Consent Form  Download नीचे दिए लिंक से कर सकते हैं

APAAR ID CARD ONLINE APPLY LINKS

DigiLocker App LinkClick Here
Online ApplyClick Here
Apaar Id Card DownloadClick Here
Consent FormDownload 
Join Social MediaWhatsApp || Telegram
YouTube ChannelSubscribe

Leave a Reply