4 February Bihar Board Political Science Viral Objective 2025
Bihar Board 12th Political Science Viral Objective 2025 : 1 फ़रवरी के लिए Bihar Board 12th Political Science Exam 2025 के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण objective question लेकर आया हु | ये प्रश्न आपके राजनीति विज्ञान परीक्षा में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे और ये प्रश्न परीक्षा में बार बार पूछे गए है | राजनीति विज्ञान एक ऐसा विषय है। इस लेख में हम आपको बिहार बोर्ड 12वीं राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण objective प्रश्नों के उत्तर देंगे, जो आपके परीक्षा में बार-बार पूछे जाते हैं। और इससे आप अपने परीक्षा में अच्छा स्कोर कर सकते है |
इन विषयों में कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न होते हैं जो आपके परीक्षा में बार बार पूछे जाते हैं। हम आपको कुछ महत्वपूर्ण objective प्रश्नों के उत्तर पर चर्चा करेंगे। Bihar Board 12th Political Science vvi Objective 2025
12वीं राजनीति विज्ञान के महत्वपूर्ण objective प्रश्न और उसके उत्तर
1.धूरी राष्ट्रों की अगुआई कौन-कौन से देश कर रहे थे ?
(A) जर्मनी, इटली और जापान
(B) रूस, फ्रांस और जर्मनी
(C) जापान, इटली और अमेरिका
(D) जर्मनी, इटली और फ्रांस
उत्तर : – A
2. मित्र राष्ट्रों की अगुआई कौन-कौन से देश कर रहे थे ?
(A) जर्मनी, फ्रांस और इटली
(B) जर्मनी, इटली और जापान
(C) रूस, जापान और फ्रांस
(D) अमेरिका, फ्रांस और रूस
उत्तर : – D
3. दूसरा विश्वयुद्ध कब से कब तक हुआ ?
(A) सन् 1941 से सन् 1945 तक
(B) सन् 1940 से सन् 1944 तक
(C) सन् 1944 से सन् 1951 तक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
4. शीत युद्ध के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन गलत है ?
(A) यह संयुक्त राज्य अमेरिका, सोवियत संघ और उनके साथी देशों के बीच की एक प्रतिस्पर्धा थी?
(B) यह महाशक्तियों के बीच विचारधाराओं को लेकर एक युद्ध था।
(C) शीत युद्ध ने हथियारों की होड़ शुरू की।
(D) अमेरिका और सोवियत संघ सीधे युद्ध में शामिल थे।
उत्तर : – D
5. निम्न में से कौन-सा कथन गुट-निरपेक्ष आंदोलन के उद्देश्यों पर प्रकाश नहीं डालता?
(A) उपनिवेशवाद से मुक्त हुए देशों को स्वतंत्र नीति अपनाने में समर्थ बनाना।
(B) किसी भी सैन्य संगठन में शामिल होने से इंकार करना ।
(C) वैश्विक मामलों में तटस्थता की नीति अपनाना।
(D) वैश्विक आर्थिक असमानता की समाप्ति पर ध्यान केंद्रित करना।
उत्तर : – C
6. किन दो महाशक्तियों का वर्चस्व शीत युद्ध के केन्द्र में था?
(A) जापान और संयुक्त राज्य अमेरिका
(B) सोवियत रूस और जर्मनी
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका और सोवियत रूस
(D) सोवियत रूस और यूरोप
उत्तर : – C
7. प्रथम विश्वयुद्ध कब से कब तक हुआ ?
(A) सन् 1914 से सन् 1921 तक
(B) सन् 1919 से सन् 1925 तक
(C) सन् 1914 से सन् 1918 तक
(D) सन् 1800 से सन् 1810 तक
उत्तर : – C
8. अमेरिका ने जापान के हिरोशिमा एवं नागासाकी पर कब बम गिराया ?
(A) सन् 1944 में
(B) सन् 1945 में
(C) सन् 1940 में
(D) सन् 1942 में
उत्तर : – B
9. शीतयुद्ध के दौरान पूर्वी गठबंधन का अगुआ कौन था?
(A) अमेरिका
(B) रूस
(C) फ्रांस
(D) जापान
उत्तर : – B
10. येल्टसीन किस देश के राष्ट्रपति बने ?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) एस्टोनिया गणराज्य
(D) रूसी गणराज्य
उत्तर : – D
12th Political Science Viral Objective 2025 — By – Sabirclasses.com
11.सोवियत राजनीतिक प्रणाली की धूरी कौन-सी पार्टी है ?
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) नाजी पार्टी
(C) कम्यूनिस्ट पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – B
12. सोवियत संघ में द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद –
(A) दो दलीय शासन व्यवस्था हुई
(B) एक दलीय शासन व्यवस्था हुई
(C) बहुदलीय शासन व्यवस्था हुई
(D) पूजीवादी शासन व्यवस्था हुई
उत्तर : – B
13. सोवियत संघ की स्थापना कितने गणराज्यों को मिलाकर हुई ?
(A) ग्यारह
(B) पंद्रह
(C) पच्चीस
(D) तीस
उत्तर : – B
14. सोवियत संघ ने कब अफगानिस्तान में हस्तक्षेप किया ?
(A) 1979 ई०
(B) 1989 ई०
(C) 1990 ई०
(D) 1969 ई०
उत्तर : – A
15. साम्यवादी सोवियत गणराज्य के विघटन के बाद किसको सोवियत संघ का उत्तराधिकारी राज्य माना गया ?
(A) रूस
(B) आस्ट्रिया
(C) युगोस्लाविया
(D) बेलग्राद
उत्तर : – A
16. शीतयुद्ध का प्रतीक बर्लीन की दीवार पूर्वी जर्मनी द्वारा कब गिराया गया ?
(A) 1979 ई० में
(B) 1990 ई० में
(C) 1989 ई० में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – C
17. 150 किमी लम्बी बर्लिन दीवार कब बनायी गई थी ?
(A) सन् 1800 में
(B) सन् 1861 में।
(C) सन् 1951 में
(D) सन् 1961 में
उत्तर : – C
18. किस वर्ष की समाजवादी क्रांति के पश्चात् यू. एस. एस. आर. अस्तित्व में आया?
(A) सन् 1927
(B) सन् 1979
(C) सन् 1917
(D) सन् 1919
उत्तर : – C
19. द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद अमेरिका को छोड़कर सोवियत रूस की आर्थिक व्यवस्था और संचार प्रणाली विश्व में –
(A) सर्वाधिक थी
(B) सबसे कम थी
(C) नहीं के बराबर थी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
20. निम्नलिखित में कौन-सा सोवियत संघ के विघटन का परिणाम नहीं है ?
(A) विश्व व्यवस्था के शक्ति संतुलन में बदलाव
(B) स्वतंत्र राज्यों के राष्ट्रकुल (सी. आई. एस) का जन्म
(C) अमेरिका और सोवियत संघ के बीच विचारात्मक लड़ाई का अंत
(D) मध्य पूर्व में संकट
उत्तर : – B
21.प्रथम खाड़ी युद्ध किसे कहा जाता है ?
(A) इरान-इराक लड़ाई
(B) इराक कुवैत अमेरिका की लड़ाई
(C) अफगानिस्तान युद्ध
(D) भारत पाकिस्तान युद्ध
उत्तर : – B
22. संयुक्त राष्ट्र संघ ने कुवैत को मुक्त कराने हेत किस बात को अनुमति दे दी थी?
(A) बल प्रयोग का
(B) मेल मिलाप का
(C) कुवैत को नष्ट करने का
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
23. अमेरिकी राष्ट्रपति जार्ज बुश ने ‘नई विश्व व्यवस्था’ की संज्ञा किस कारण से दिया ?
(A) कुवैत को मुक्त कराने हेतु इराक पर बल प्रयोग की अनुमति संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा दिया जाना
(B) ईराक को समर्थन देना संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा
(C) सोवियत संघ और अमेरिका के संघर्ष को
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
24. समकालीन विश्व व्यवस्था के बारे में निम्नलिखित में कौन सा कथन गलत है ?
(A) ऐसी कोई विश्व सरकार मौजूद नहीं जो देशों के व्यवहार पर अंकुश रख सके
(B) अन्तर्राष्ट्रीय मामलों में अमेरिका की चलती है ।
(C) विभिन्न देश एक दूसरे पर बल प्रयोग कर रहे हैं
(D) जो देश अंतर्राट्रीय कानूनों का उल्लंघन करते हैं, उन्हें संयुक्त राष्ट्र संघ कठोर दंड देता है ।।
उत्तर : – A
25. प्रथम खाड़ी युद्ध का संबंध था –
(A) सोवियत संघ, ईरान और अफगानिस्तान से
(B) अमेरिका द्वारा अपने लगभग
(C) मिस्र, फिलीस्तीन और इराक झगड़े से
(D) उपयुक्त में से कोई नहीं
उत्तर : – A
26. ऑपरेशन डेजर्ट सटार्म में मुख्य सेना किसकी थी ?
(A) फ्रांस
(B) इंग्लैण्ड
(C) अमेरिका
(D) रूस
उत्तर : – C
27. शीतयुद्ध के बाद विश्व की सबसे बड़ी शक्ति के रूप में किसका उभार हुआ?
(A) सोवियत संघ
(B) अमेरिका
(C) यूरोप
(D) भारत
उत्तर : – B
28. शीतयुद्ध के पश्चात् संयुक्त राज्य अमेरिका का प्रमुख कहा जाता
(A) एक ध्रुवीय विश्व का दौर
(B) दो ध्रुवीय विश्व का दौर
(C) बहुध्रुवीय विश्व का दौर
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
29. संयुक्त राज्य अमेरिका के वर्चस्व की शुरूआत सोवियत संघ के विघटन के साथ कब शुरू हुई ?
(A) सन् 1991
(B) सन् 1995
(C) सन् 1987
(D) सन् 1981
उत्तर : – A
30. अगस्त 1930 ई० में इराक ने किस पर हमला किया ?
(A) इरान पर
(B) कुवैत पर
(C) पाकिस्तान पर
(D) अफगानिस्तान पर
उत्तर : – B
12th Political Science Viral Objective 2025 — By – Sabirclasses.com
31.यूरोपीय संघ 2005 ई० तक दुनियाँ का –
(A) सबसे बड़ी राजनैतिक व्यवस्था थी
(B) सबसे बड़ी आर्थिक व्यवस्था बन गई
(C) सबसे बड़ा सैन्य व्यवस्था बन गई.
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
32. किस वर्ष तक यूरोपीय देशों ने अपनी अर्थव्यवस्थाओं की बर्बादी तो झेली ही, उन मान्यताओं और व्यवस्थाओं को ध्वस्त होते हुए भी देख लिया, जिन पर यूरोप खड़ा था ?
(A) सन् 1941
(B) सन् 1945
(C) सन् 1935
(D) सन् 1930
उत्तर : – B
33. किसने नाटो के तहत सबसे बड़ी सुरक्षा व्यवस्था को जन्म दिया?
(A) सोवियत रूस
(B) अमेरिका
(C) यूरोपः
(D) भारत
उत्तर : – B
34. किसका आर्थिक, राजनैतिक, कूटनीतिक तथा सैनिक प्रभाव जबर्दस्त है?
(A) यूरोपीय संघ
(B) सोवियत संघ
(C) संयुक्त राष्ट्र संघ
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
35. विश्व राजनीति में दो ध्रुवीय व्यवस्था कब समाप्त हुई ?
(A) सन् 1990 में
(B) सन् 1995 में
(C) सन् 2001 में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
36. यूरोप में यूरोपीय संघ और एशिया में ‘आसियान का उदय किस रूप में हुआ?
(A) एक दमदार शक्ति के रूप में
(B) सामान्य रूप में
(C) शांतिपूर्ण एवं सहकारी व्यवस्था के रूप में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – C
37. ‘खुले द्वार’ की नीति से किस देश ने अद्भुत प्रगति की और अगले सालों में एक बड़ी आर्थिक ताकत के रूप में उभरा ?
(A) रूस
(B) जर्मनी
(C) चीन
(D) फ्रांस
उत्तर : – C
38. सन् 1949 में गठित यूरोपीय परिषद् की स्थापना क्यों हुई थी?
(A) राजनैतिक सहयोग
(B) आर्थिक सहयोग
(C) सैन्य सहयोग
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
39. सन् 1978 में ‘ओपेन डोर’ (खुले द्वार ) की नीति किसने चलायी?
(A) लेनिन ने
(B) मार्क्स ने
(C) देंग श्याओपेंग ने
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – C
40. सन् 1945 के बाद यूरोप के देशों की अर्थव्यवस्था के पुर्नगठन में किसने मदद पहुँचायी?
(A) अमेरिका
(B) सोवियत संघ
(C) एशिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर : – A
12th Political Science Viral Objective 2025 — By – Sabirclasses.com
Name of Article | 12th Political Science Viral objective questions |
Class | 12th || Inter |
session | 2023-25 |
Official Website | Click Here |
Latest Update | Click Here |
Download 12th Political Science Question Paper | Click Here |
Telegram Group | Click Here |
Whatsapp Group | Click Here |