Class 10th ( Science ) Physics Chapter 1 Objective
प्रकाश का परावर्तन OBJECTIVE Class 10 science ( Prakash ka apvartan ka objective question ) class 10th science important questions chapter 1 प्रकाश का परावर्तन ] v.v.i Objective Question Answer ( Reflection of Light ka Subjective Question ) This Is Very important For Board Exam ( vvi objective download pdf )
1. सर्च लाइट का परावर्तक सतह होता है
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उत्तल और अवतल
2. दाढ़ी बनाने में कौन-सा दर्पण उपयुक्त होता है?
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें कोई नहीं
3. दर्पण का सूत्र है !
(A) 1/v – 1/u = 1/f
(B) 1/f + 1/u = 1/v
(C) 1/f + 1/v = 1/u
(D) 1/v + 1/u = 1/f
4. किस दर्पण में केवल आभासी प्रतिबिंब बनेगा?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) समतल तथा उत्तल
5. समतल दर्पण में प्रतिबिंब की प्रकृति क्या होती है?
(A) वास्तविक
(B) वास्तविक तथा सीधा
(C) वास्तविक और उलटा
(D) आभासी तथा बराबर
6. हवा (निर्वात) में प्रकाश की चाल होती है !
(A) 3 x m/sec
(B) 3 x cm/sec
(C) 3 x km/sec
(D) 3 x mm/sec
7. प्रकाश किस तरंग उदाहरण है
(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत-चुंबकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का
8. प्रकाश के परावर्तन के कितने नियम हैं?
(A) एक
(B) दो
(C) तीन
(D) चार
9. किस दर्पण में बड़ा प्रतिबिम्ब बनता है?
(A) समतल
(B) अवतल
(C) उत्तल
(D) इनमें से कोई नही
10. गोलीय दर्पण में फोकसांतर एवं वक्रता त्रिज्या के बीच संबंध है।
(A) r = 2r
(B) f = r
(C) f = r/2
(D) r =
11. गोलीय दर्पण के परावर्तन पृष्ठ की वृत्ताकार सीमा रेखा का व्यास कहलाता है।
(A) मुख्य फोकस
(B) वक्रता त्रिज्या
(C) प्रधान अक्ष
(D) गोलीय दर्पण का द्वारक
12. दंत विशेषज्ञ किस दर्पण का उपयोग मरीजों के दाँतों का बड़ा प्रतिबिंब देखने के लिए करता है?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) इनमें से सभी
13. यदि किसी विम्ब का प्रतिबिम्ब का आवर्द्धन ऋणात्मक है तो उस प्रतिबिम्ब की प्रकृति क्या होगी?
(A) वास्तविक और उल्टा
(B) वास्तविक और सीधा
(C) आभासी और सीधा
(D) आभासी और उल्टा
14. निम्नलिखित में से कौन उत्तल दर्पण की फोकस दूरी है जिसकी वक्रता त्रिज्या 32 cm है?
(A) +8 cm
(B)-8 cm
(C) +16 cm
(D) 16 cm
15. परावर्तन के नियम से निर्धारित होता है।
(A) आपतन कोण = परावर्तन कोण
(B) परावर्तन कोण = अपवर्तन कोण
(C) आपतन कोण = विचलन कोण
(D) इनमें कोई नहीं
16. गोलीय दर्पण की फोकस दूरी उसकी वक्रता त्रिज्या की
(A) आधी होती है
(B) दुगुनी होती है।
(C) तिगुनी होती है
(D) चौथाई होती है
17. किसी वस्तु का आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनता है।
(A) अवतल दर्पण से
(B) समतल दर्पण से
(C) उत्तल दर्पण से
(D) सभी दर्पण से
18. एक उत्तल दर्पण में बना प्रतिबिंब हमेशा होगा ।
(A) वास्तविक और हासित
(B) काल्पनिक और हासित
(C) वास्तविक और आवर्धित
(D) काल्पनिक और आवर्धित
19. ईंट है
(A) पारदर्शी पदार्थ
(B) अपारदर्शी पदार्थ
(C) पारभासी पदार्थ
(D) कोई नहीं
20. हमारी आँखें जो देख सकती हैं वे वस्तुएँ होती हैं
(A) दीप्त
(B) प्रदीप्त
(C) दीप्त या प्रदीप्त
(D) इनमें कोई नहीं
21. एक मनुष्य समतल दर्पण की ओर 3 मीटर/सेकेण्ड की चाल से आ रहा है। मनुष्य को दर्पण में अपना प्रतिबिंब किस चाल से आता हुआ प्रतीत होगा?
(A) 3 मी / से
(B) 1.5 मी / से
(C) 6 मी / से
(D) 4 मी / से
22. संयुग्मी फोकस संभव है केवल
(A) उत्तल दर्पण में
(B) अवतल दर्पण में
(C) समतल दर्पण में
(D) साधारण कांच में
23. एक उत्तल दर्पण की फोकस दूरी 20 सेमी है। इसकी वक्रता त्रिज्या होगी
(A) 10 सेमी
(B) 15 सेमी
(C) 20 सेमी
(D) 40 सेमी
24. यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के सामने निकट रखने पर प्रतिबिंब सीधा बने, किंतु दूर रखने पर उल्टा प्रतिबिंब बने, तो वह दर्पण होगा
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) उत्तल दर्पण
(D) समतल उत्तल दर्पण
25. किसी दर्पण के सामने आप चाहे जितनी दूरी पर खड़े हों, आपका प्रतिबिंब सीधा ही बनता है। संभवतः दर्पण है
(A) केवल समतल
(B) केवल अवतल
(C) केवल उत्तल
(D) समतल या उत्तल
26. यदि किसी वस्तु को एक दर्पण के सम्मुख किसी भी दूरी पर रखने से उस वस्तु का प्रतिबिंब सदैव सीधा और छोटा बनता है तो वह दर्पण होगा
(A) समतल
(B) उत्तल
(C) अवतल
(D) इनमें से कोई नहीं
27. उत्तल दर्पण से प्रतिबिंब सदैव बनता है
(A) वक्रता केन्द्र तथा फोकस के बीच
(B) वक्रता केन्द्र तथा अनन्तता के बीच
(C) ध्रुव तथा फोकस के बीच
(D) कहीं भी बन सकता है
28. किसी वस्तु को हम तभी देख पाते हैं जब वह वस्तु प्रकाश को
(A) अवशोषित करे
(B) परावर्तित करे
(C) अपवर्तित करे
(D) परावर्तित या अपवर्तित करे
29. किस दर्पण में वास्तविक प्रतिबिंब नहीं बन सकता?
(A) समतल दर्पण
(B) अवतल दर्पण
(C) समतल तथा अवतल दर्पण
(D) सभी दर्पणों में
30. अवतल दर्पण के फोकस से चलती किरणें परावर्तन के बाद
(A) प्रधान अक्ष के समानान्तर हो जाती हैं।
(B) प्रधान अक्ष के लंबवत हो जाती हैं
(C) ध्रुव से गुजरती हैं
(D) वक्रता केन्द्र से गुजरती हैं
31. क्या समतल दर्पण में बने प्रतिबिंब को पर्दे पर उतार सकते हैं?
(A) हॉ
(B) नहीं
(C) निश्चित तौर पर कहना कठिन है
(D) इनमें से कोई नहीं
32. प्रकाश की एक किरण किसी समतल दर्पण पर 60° का कोण बनाते हुए टकराती है। तो उसका परावर्तन कोण होगा
(A) 60°
(B) 30°
(C) 45°
(D) 90°
33. समतल दर्पण से किसी वस्तु का प्रतिबिंब
(A) वास्तविक बनता है
(B) आभासी बनता है
(C) बड़ा बनता है।
(D) छोटा बनता है
34. किसी वस्तु का अवतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब आभासी, सीधा तथा वस्तु से बड़ा पाया गया, तो वस्तु की स्थिति कहाँ होनी चाहिए?
(A) मुख्य फोकस तथा वक्रता केंद्र के बीच
(B) वक्रता केंद्र पर
(C) वक्रता केंद्र से परे
(D) दर्पण के ध्रुव तथा मुख्य फोकस के बीच
35. निम्नलिखित में किस दर्पण द्वारा किसी वस्तु का वास्तविक प्रतिबिंब मिल सकता है?
(A) उत्तल दर्पण द्वारा
(B) समतल दर्पण द्वारा
(C) अवतल दर्पण द्वारा
(D) इनमें से कोई नहीं
36. उत्तल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब होता है।
(A) हमेशा सीधा
(B) हमेशा उलटा
(C) सीधा भी और उलटा भी
(D) इनमें सभी गलत हैं
37. अवतल दर्पण में आवर्धित काल्पनिक प्रतिबिंब बनाने के लिए वस्तु को कहाँ रखा जाता है?
(A) फोकस पर
(B) फोकस के अंदर
(C) वक्रता केंद्र से परे
(D) वक्रता केंद्र और फोकस के बीच
38. एक गोलीय दर्पण द्वारा बने प्रतिबिंब का आवर्धन ऋणात्मक हो, तो प्राप्त प्रतिबिंब
(A) उलटा होगा
(B) सीधा होगा
(C) सीधा भी हो सकता है और उलटा भी
(D) इनमें सभी गलत हैं
39. साइड मिरर के रूप में उपयोग होता है?
(A) उत्तल लेंस
(B) अवतल लेंस
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
40. सोलर कुकर में व्यवहार किया जाता है।
(A) अवतल दर्पण का
(B) उत्तल दर्पण का
(C) समतल दर्पण का
(D) परावलयिक दर्पण का
41. सर्च लाइट का परावर्तक सतह होता है
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल
(D) उत्तल और अवतल
42. प्रकाश की किरणें गमन करती हैं।
(A) सीधी रेखा में
(B) टेढ़ी रेखा में
(C) किसी भी दिशा में
(D) उपर्युक्त सभी
43. प्रकाश तरंग उदाहरण है
(A) ध्वनि तरंग का
(B) विद्युत चुंबकीय तरंग का
(C) पराबैंगनी तरंग का
(D) पराश्रव्य तरंग का
44. काल्पनिक प्रतिबिंब हमेशा
(A) सीधा होता है।
(B) औंधा होता है
(C) उलटा होता है।
(D) तिरछा होता है
45. समतल दर्पण में प्रतिबिंब का आवर्धन होता है
(A) 1 से कम
(B) 1 से ज्यादा
(C) 1 के बराबर
(D) शून्य
46. उत्तल दर्पण में परावर्तक सतह पर लंबवत गिरती किरणें फोकस पर
(A) अभिसारित होती हैं
(B) अपसारित होती हैं
(C) समानान्तर हो जाती हैं
(D) अपसारित हो तो लगती हैं।
47. गोलीय दर्पण में परावर्तन के नियम का पालन
(A) नहीं होता है
(B) होता है
(C) दर्पण की प्रकृति के अनुसार होता है
(D) वहाँ विसरित परावर्तन होता है।
48. गोलीय दर्पण में दूरियों को सदा किस के सापेक्ष मापते हैं?
(A) ध्रुव के
(B) फोकस के
(C) वक्रता केन्द्र के
(D) किसी भी नियत बिन्दु के
49. अनन्त पर स्थित किसी बिंब का प्रतिबिंब अवतल दर्पण के फोकस पर बनता है। उसका आवर्धन क्या होगा?
(A) m = 0
(B) m <1
(C) m > 1
(D) m = 1
50. मोटरगाड़ी के चालक के सामने लगा रहता है।
(A) समतल दर्पण
(B) उत्तल दर्पण
(C) अवतल दर्पण
(D) एक पतला लेंस
प्रकाश का परावर्तन का ऑब्जेक्टिव क्वेश्चन यहां पर दिया गया है। जो मैट्रिक परीक्षा के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। तथा प्रकाश का परावर्तन का सब्जेक्टिव क्वेश्चन भी आपको यहां पर मिल जाएगा। जिसको आप आसानी से पढ़ सकते हैं। और उसका पीडीएफ भी डाउनलोड कर सकते हैं। Class 10th Science Question By Sabir classes.com
CLASS 10TH ALL SUBJECT PDF | DOWNLOAD LINK |
DAILY LIVE CLASS FOR ( 10th ) | SUBSCRIBE |
DAILY LIVE CLASS FOR ( 12th ) | SUBSCRIBE |
DAILY LIVE CLASS FOR ( 11th & 12th Science ) | SUBSCRIBE |
DAILY LIVE CLASS FOR ( 11th & 12th Arts ) | SUBSCRIBE |
DAILY LIVE CLASS COMPETITIVE EXAM ( AFTER 12th ) | SUBSCRIBE |
TELEGRAM | CLICK HERE |
CLICK HERE |