Bihar Board Matric Model Paper 2025: बिहार बोर्ड 10वीं ऑफिशल मॉडल पेपर जारी, All Subjects Model Paper Active Link :-
आप भी बिहार बोर्ड के तरफ से 10th की वार्षिक परीक्षा 2025 में देने वाले हैं तो आप इस पोस्ट में अंत तक जरूर बने रहिएगा जैसा कि आप सभी जानते हैं की बोर्ड द्वारा हर साल फाइनल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए सभी विषय का ऑफिशियल मॉडल पेपर जारी किया जाता है जिस मॉडल पेपर से विद्यार्थी तैयारी करके अच्छे मार्क्स लाते हैं।
बिहार बोर्ड 10th ऑफिशल मॉडल पेपर में कितना सेट जारी किया जाएगा
बिहार बोर्ड द्वारा 10th वार्षिक परीक्षा 2025 के लिए जो ऑफिशियल मॉडल पेपर जारी किया जाएगा आपको बतला दे सभी सब्जेक्ट का मॉडल पेपर 5-5 सेट जारी किया जाएगा और जिस प्रकार एग्जाम में परीक्षा पैटर्न आता है सेम इस प्रकार इस मॉडल पेपर में भी पैटर्न के हिसाब से मॉडल पेपर जारी किया जाएगा
मॉडल पेपर क्या है ?
मॉडल पेपर को सैम्पल पेपर के नाम से भी जानते है । इसका सामान्य अर्थ होता है प्रश्नों की खाँका । अर्थात की मॉडल पेपर 2025 प्रश्नों का एक प्रारूप है। जो जानकारी देगा की 2025 बोर्ड परीक्षा का प्रश्नपत्र किस रूप में आएगा । कितना अब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव प्रश्न 2025 परीक्षा में पूछे जाएंगे । उसमे से कितने प्रश्नों का जबाब देना है । मैट्रिक मॉडल पेपर 2025 से जानकारी मिल जाएगा की । कक्षा 10 वीं का परीक्षा पैटर्न क्या रहेग
इस दिन जारी होगा 10th वार्षिक परीक्षा का ऑफिशियल मॉडल पेपर
बोर्ड द्वारा 10वीं वार्षिक परीक्षा 2025 का जो ऑफिशियल मॉडल पेपर है इसे अब तक जारी नहीं किया गया है लेकिन बोर्ड हर साल दिसंबर महीने में जारी कर देता है 2025 का मॉडल पेपर उम्मीद है कि इस बार भी 1-2 दिनों के अंदर मॉडल पेपर बोर्ड आधिकारिक biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी कर दे
आप इस मॉडल पेपर को अपने मोबाइल फोन के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं किस प्रकार आपको डाउनलोड करना है डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया इस पोस्ट में नीचे निम्नलिखित बतलाई गई हैं।
Model Paper डाउनलोड करें और कैसे पढ़ें ?
नीचे दिए गए लिंक से मॉडल पेपर डाउनलोड करें । फिर उसे परीक्षा के अनुरूप अपने रूम में बैठकर निर्धारित समयावधि में सभी प्रश्नों का अभ्यास करें । फिर उसका स्वमूल्यांकन करें । इससे आपको तैयारी की स्तर का भी पता चलेगा । फिर सभी प्रश्नों को याद कर लें ।

कितना सेट मॉडल पेपर जारी करता है बिहार बोर्ड ?
बिहार विधालय परीक्षा समिति हर साल मैट्रिक के सभी विषयों का एक हीं सेट मॉडल पेपर जारी करता है ।
NAME OF BOARD | BSEB BOARD PATNA |
CLASS | MATRIC |
MODEL PAPER NAME | OFFICIAL 2025 |
MODEL PAPER जारी होने की तिथि | 10-12-2024 |
YOUTUBE CHANNEL | SUBSCRIBE NOW |
TELEGRAM CHANNEL | JOIN NOW |
मैट्रिक का ऑफिसियल मॉडल पेपर कैसे डाउनलोड करें ?
नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर आप बिहार बोर्ड के मैट्रिक बोर्ड परीक्षा 2025 का मॉडल पेपर डाउनलोड कर सकते है ।
कक्षा 10वीं मॉडल पेपर डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक –
कक्षा 10 वीं का मॉडल पेपर 2025 जो बिहार बोर्ड के तरफ से ऑफिसियल जारी किया गया है । उसका प्रत्येक विषय का मॉडल पेपर आप नीचे दिए गए लिंक से PDF डाउनलोड कर सकते है ।
BSEB Matric Official Model Paper 2025 Download PDF
MODEL PAPER | DOWNLOAD PDF LINK |
HINDI MT | CLICK HERE |
SANSKRIT SIL | CLICK HERE |
NON-HINDI | CLICK HERE |
MATHEMATICS | CLICK HERE |
SCIENCE | CLICK HERE |
SOCIAL SCIENCE | CLICK HERE |
ENGLISH | CLICK HERE |
URDU MT | CLICK HERE |
HOME SCIENCE (OPT) | CLICK HERE |
ADVANCE MATH (OPT) | CLICK HERE |
MUSIC (OPT) | CLICK HERE |
COMMERCE | CLICK HERE |
MAITHILI MT | CLICK HERE |